पेट्रोल-डीज़ल / मई में 15वीं बार वृद्धि के बाद मुंबई में ₹100/लीटर के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत

Zoom News : May 29, 2021, 03:39 PM
Petrol-Diesel Price Today 29 May 2021: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में  बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल की कीमत में जहां 28 से 30 पैसे की वृद्धि हुई है तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है. पहली बार आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये जबकि डीजल की कीमत 84.89 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.19 रुपये व डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर है.

दरअसल, आज सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में फिर बदलाव किया. इससे एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था. राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के भोपाल में तो  पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई थी.

जानिए-आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली -पेट्रोल -93.94/lt  डीजल- 84.89/lt

मुंबई -पेट्रोल-100.19/lt डीजल-92.17/lt

चेन्नै-पेट्रोल-95.51 /lt डीजल-89.65/lt

कोलकाता-पेट्रोल- 93.97/lt डीजल- 87.74/lt

भोपाल-पेट्रोल- 102.04/lt डीजल-93.37/lt

रांची-पेट्रोल -90.62 /lt डीजल-89.64/lt

बेंगलुरु-पेट्रोल- 97.07/lt डीजल-89.99/lt

पटना-पेट्रोल 96.10 /lt डीजल-90.16/lt

चंडीगढ़-पेट्रोल-90.36/lt डीजल-84.55/lt

लखनऊ-पेट्रोल- 91.41/lt डीजल-85.28/lt

कच्चे तेल के बाजार में फिलहाल स्थिरता

अगले एक जून को कच्चे तेल के उत्पादक देशों (Crude Oil Producing Countries) के संगठन ओपेक प्लस (OPEC) देशों की मिनिस्ट्रियल बैठक होने वाली है. उससे पहले ही कच्चे तेल के बाजार में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अटकल इस बात पर कि ओपेक आगामी जुलाई में क्रूड प्रोडक्शन (Crude Production) में हर रोज 4,00,000 बैरल का इजाफा करेगा या नहीं. इसी के चलते शुक्रवार को कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता रूख रहा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER