कोरोना वायरस / मुंबई में मिले कोविड-19 के 8,646 नए मामले, अब तक की सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी

Zoom News : Apr 02, 2021, 06:09 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. रात के करीब 9 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,183 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है. इससे पहले 28 मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 40,414 नए मामले सामने आए थे.

बयान में कहा गया है कि आज कोरोना से 249  मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 28 लाख 56 हजार 163 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 24 लाख 33 हजार, 368 लोग ठीक हुए हैं. 54,898 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 3,66,533 लोगों का इलाज चल रहा है.

मुंबई में रिकॉर्ड मामले

केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में  8,646 लोग कोरोना से ग्रसित हुए हैं. पहली बार है जब मुंबई में एक दिन में 8600 से अधिक लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में नए सिरे से तेजी आई है. मार्च में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 फीसदी है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह यह है कि कोविड-19 से बचाव से संबंधित उपायों को नहीं अपना रहे हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER