Science / नासा ने खींची ब्रह्मांड की दुर्लभ तस्वीरें, सोलर टेलीस्कोप में कैद हुआ सूर्य

AMAR UJALA : Sep 09, 2020, 09:24 AM
Delhi: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने ब्रह्मांड की कुछ हैरान कर देने वाली अत्यंत दुर्लभ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों को दुनिया के सबसे शक्तिशाली एक्स-रे दूरबीन 'चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी' से खींचा गया है। इन तस्वीरों में आकाशगंगाएं, सुपरनोवा के अवशेष हैं। इन तस्वीरों में अंतरिक्ष के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

23 जुलाई 1999 को यह वैधशाला नासा ने की थी प्रक्षेपित

हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े सोलर टेलिस्कोप के जरिए सूर्य की भी दुर्लभ फोटो सार्वजनिक की गई हैं। इन्हें देखकर वैज्ञानिक भी हैरान है स्पेन के टाइट खगोल केंद्र में स्थापित इस टेलीस्कोप को जर्मनी के वैज्ञानिक संचालित कर रहे हैं। इससे केवल सूर्य की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसका मकसद सूर्य का समूचे सौरमंडल और खासकर हमारी धरती पर पड़ने वाले असर को समझना है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER