देश / PM Kisan Scheme में 6000 रुपये सालाना पाने वालों की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

News18 : Jun 10, 2020, 12:54 PM
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Government of India) की किसानों से जुड़ी सबसे खास योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का कई राज्यों ने भरपूर फायदा उठाया है। इनमें यूपी सबसे आगे है, जहां से इसकी शुरुआत की गई थी। पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो सभी बीजेपी और गैर बीजेपी शासित अपने अधिक से अधिक किसानों को पैसा दिलाने की कोशिश में जुटे हैं।

यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु सबसे ऊपर हैं। इसमें बीजेपी शासित भी हैं और गैर बीजेपी शासन वाले स्टेट भी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 8 जून तक 9 करोड़ 83 लाख किसानों को स्कीम का लाभ मिल चुका है।


बीजेपी और उसके सहयोगियों शासन वाले राज्य

-यूपी में 22603619 किसानों को लाभ मिला

-मध्य प्रदेश के 7152643 किसान लाभार्थी सूची में दर्ज हैं

-हरियाणा में 1678267 किसानों को फायदा मिला है

-असम में 3111250 किसान लाभान्वित हो चुके हैं

-गुजरात में 5329394 लोगों को लाभ मिला

-उत्तराखंड के 779154 लोग इस लिस्ट में शामिल हैं

-जेडीयू और बीजेपी के शासन वाले बिहार में 6677343 लाभार्थी हैं

-हिमाचल प्रदेश में 893197 लोग लाभ ले चुके हैं

-कर्नाटक में 5138119 किसानों को फायदा मिला है


कांग्रेस व अन्य पार्टियों वाले राज्य-

-छत्तीसगढ़ में 2427910 लाभार्थी हैं

-केरल में 3067712 लोग फायदा उठा चुके हैं

-राजस्थान के 6463353 किसान इस सूची में शामिल हैं।

-महाराष्ट्र के 9964421 किसान इससे जुड़ चुके हैं

-पंजाब में लाभार्थियों की संख्या 2342427 हो गई है

-ओडिशा में 3694751 लोग लाभ ले चुके हैं

-तमिलनाडु में 4049364 लोगों को फायदा पहुंचाया गया

-तेलंगाना में 3659658 लाभार्थी हैं

-झारखंड में 6000 रुपये का फायदा लेने वाले 1747745 लोग हैं


कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?

पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट pmkisan।gov।in पर केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड की है। इस वेबसाइट पर 'फार्मर कार्नर' पर जाकर अपने आधार या मोबाइल नंबर के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपको पैसा मिला है या नहीं।

-अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी।

-इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है। इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए भी मालूम कर सकते हैं।


लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

>> वेबसाइट pmkisan।gov।in पर जाएं।

>> होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।

>> यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।

>> इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें।

>> इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER