देश / पीएम मोदी के नाम नया कीर्तिमान, दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग का किया उद्घाटन

Zoom News : Oct 03, 2020, 10:54 AM
मनाली। पीएम मोदी के नाम नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का शनिवार को लोकार्पण किया। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए दस साल का इंतजार आज खत्म हो गया। लाहौल स्पीति के लिए यह समां किसी उत्सव से कम नहीं। पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ की लागत से यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है। टनल की शुरुआत से सेना इस मार्ग से चीन (China) से सटी सीमा लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक आसानी से पहुंच जाएगी। साथ ही मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किमी कम हो गई है। मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंचा जा सकता है।

जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मनाली के सासे हेलीपैड पर लैंड करेंगे। यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही मनाली पहुंच गए थे। इस दौरान पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंचकर टनल का उद्घाटन करेंगे। टनल से गुजरने के बाद नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू झील के समीप चंद्रा नदी के बीच एक टापू में पीएम मोदी लाहौल के 200 लोगों को संबोधित करेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER