लाइफस्टाइल / वेजिटेरियन डाइट अपनाकर निधि मोहन बनीं देश की नामचीन फिटनेस ट्रेनर

Dainik Bhaskar : Feb 22, 2020, 04:00 PM
लाइफस्टाइल डेस्क. जीवन की एक दुर्घटना कुछ समय के लिए आपको रोक सकती है लेकिन कुछ साबित करने की उम्मीद को खत्म नहीं कर सकती। दिल्ली की फिटनेस एक्सपर्ट निधि मोहन इसी का उदाहरण हैं। कुछ सालों पहले एक्सीडेंट में हाथों की गंभीर चोट के बावजूद बॉडी को फिट बनाया। दूसरों से ज्यादा वजन उठाया। डाइट में सिर्फ शाकाहार खाने को शामिल करके मिसाल कायम की। आज निधि देश की जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर हैं और पिछले 14 सालों से फिटनेस और ब्यूटी के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

3 साल पहले शाकाहारी डाइट फॉलो की

36 साल की निधि पर हमेशा से ही फिटनेस का जुनून सवार था। हाथों में कई तरह की चोट लगने के बाद जब उन्हें वजन उठाने के लिए मना किया गया तो योग को अपने रूटीन में शामिल किया। योगा शुरू करते ही निधि ने अपने खाने पीने के बारे में भी विचार बदल लिए। 3 साल पहले सिर्फ शाकाहारी खाने को डाइट में शामिल किया। दूध, घी, पनीर समेत हर वो चीज़ से दूरी बनाई जो जानवर से बनी हो।

View this post on Instagram

😎Contest Altert 😎 . Pose like a superhero ! Tell me your favourite superhero and their signature pose ( if possible tag me in your pose pictures ) . By random selection we ll choose 15 people would get #pixelpowerups worth ₹7000 that you can use to buy your own Pixel 3 on Flipkart. 😎😎😎 . वैसे मेरा favourite pose is Goddess Pose and also realised you are your own superhero में अपनी favourite हूं 💁🙋. . Tag कर सकते हैं आप friends को आगर नया फोन लेना है 📱 . . Wearing @pumaindia @pumawomen #desimusclesmove #desimuscles #nidhixgoogle #pixel3xl #shotonpixel3 #teampixel #yoga #yogapose #goddesspose #pumalove #madebygoogle

A post shared by निधि मोहन कमल 💪🏼 Vegan 💚 (@nidhimohankamal) on

हैवी वर्कआउट के लिए भी नहीं बदला खानपान

हैवी वर्कआउट के दौरान कई लोगों ने उन्हें प्रोटीन और कैल्शियम के लिए मांसाहारी लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने दाल और अनाज़ से ही पोषक तत्वों की पूर्ति की। निधी ने फूड और केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है। निधी ने साल 2015 में खुद को पूरी तरह से शाकाहारी कर लिया। कुछ सालों पहले मांसाहारी होने पर वो केवल 50 किलो का ही वज़न उठाती थीं लेकिन डाइट में बदलाव करके अब 80 किलो वज़न उठाना भी उनके लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है।

सही तरह का खाना चुनना है जरुरी

कई लोगों को भ्रम है कि शाकाहारी खाना खाने से हडि्डयां कमज़ोर होती हैं और शरीर को जरुरी प्रोटीन और पोषक तत्व नहीं मिलते। लेकिन निधी कहती हैं कि दाल और अनाज का सेवन करने से शरीर को जरुरी प्रोटीन मिलता है। हम ज्यादातर ऐसे खाने और अनाज़ का सेवन करते हैं जिसे कई बार प्रोसेस्ड किया जा चुका है। ऐसा अनाज शरीर को कम फायदा पहुंचाता है, इसलिए छिलके वाले और कम प्रोसेस हुए अनाज़ का ही इस्तेमाल करें।

दूध के बदले फलियों से लेती हैं प्रोटीन

View this post on Instagram

On the occasion of #internationalyogaday we are bringing our #Yoga strength workshop back with @fabcafe.in 🤗🧘🏻‍♀️. . Come learn foundations of Yoga and strength with we , followed by an amazing spread of #Vegan breakfast where I ll share all my Nutrition secrets with you 🙏🙏. . Workshop can benefit a beginner to an advanced practitioner. In our last Workshop everyone left after successfully doing their first headstand without any walls or support 🤗🤗 and tummy full of yummy healthy food. So what are you waiting for ....Come . . Price : ₹ 2,000/- Date : 23rd June 2019 Timing : 8:00 - 10:00 am Venue : FabCafe Sector 29 Gurgaon 🙏🙏. . Booking Link on story today .... . First 5 bookings get 15% discount. DM me for the code. Limited slots so please hurry up . . Wearing @pumaindia @pumaperformance #desimuscles #nidhixfabcafe #yoga #yogagurgaon #yogaingurgaon #yogaworkshops #fabcafe #doyou #pumalove

A post shared by निधि मोहन कमल 💪🏼 Vegan 💚 (@nidhimohankamal) on

निधी मोहन के मुताबिक, दो कटोरी फलियों में 700 मिली ग्राम प्रोटीन मिलता है जो रोज़ के ज़रुरी प्रोटीन का 70 प्रतिशत होता है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अगर इसके बदले आप प्रोटीन के लिए दूध का सेवन करेंगे तो आपको आधा लीटर दूध पीना होगा। 36 साल निधि एक पॉपुलर फिटनेस इन्फ्लूएंसर, फूड साइंटिस्ट और पूमा की ब्रांड एंबेस्सेडर भी हैं। वह दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में वेलनेस क्लीनिक भी चलाती हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER