कोरोना वायरस / जोधपुर में 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी

Zoom News : Apr 06, 2021, 12:11 PM
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य सरकार ने संक्रमण को काबू करने के लिए यहां 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। उधर, चित्तौड़गढ़ जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए धारा 144 लागू करते हुए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ कस्बे में आज एक साथ 45 नये मामले सामने आए। जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि जिले में विशेषकर चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और रावतभाटा में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने की लिए आज से ही निषेधाज्ञा लागू कर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2429 नए मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है। राज्य में संक्रमण में 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना होगा। 

उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से टीकाकरण के लिए आयु सीमा समाप्त करके सभी को टीकाकरण की अनुमति दिये जाने की अपील की। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 14,768 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को2429 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है जिसमें 14,768 रोगी उपचाराधीन है।

राजस्थान के सभी 33 जिलों में सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2429 हो गई जिनमें राजधानी जयपुर में 528, जोधपुर में 320, कोटा में 280, उदयपुर में 198, डूंगरपुर में 124, चित्तौडगढ़ में 113, अलवर-राजसमंद में 83-83, पाली में 68, भीलवाडा में 63, बांसवाडा में 58, नागौर में 46, अजमेर में 45 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 527 और मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,24,145 संक्रमित ठीक हो चुके है।

राज्य में अब तक कुल 2841 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 525, जोधपुर में 308, अजमेर में 230, कोटा में 171, बीकानेर में 167 उदयपुर में 131 भरतपुर में 120,पाली में 110 और सीकर में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ''कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हम सभी लोगों को टीका लगवाना होगा। मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के टीकाकरण की अनुमति दी जाए। सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी टीकाकरण की अनुमति दी जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER