बिहार / नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 16 से 31 जुलाई तक बिहार में रहेगा Lockdown

Zoom News : Jul 14, 2020, 04:13 PM

पटना. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते दायरे के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आला अधिकारियों संग मीटिंग के नीतीश सरकार ने बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला किया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद अब बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी.


बिहार सरकार ने यह फैसला मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक के बाद लिया. फैसले से पहले  मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी जिलोंं के सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे. लॉकडाउन लागू किए जाने की जानकारी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER