बर्थडे स्पेशल / डीविलियर्स जैसा कोई नहीं, क्रिकेट की दुनिया कायम रहेंगे एबी डी के यह रिकॉर्ड

AMAR UJALA : Feb 17, 2020, 07:37 AM
Happy Birthday Ab de Villiers | दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का आज जन्मदिन है। 17 फरवरी 1984 को जन्मे डीविलियर्स शनिवार को 34 साल के हो गए। अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में लोहा मनवाने वाले दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है। उनको कोई सुपरमैन कहता है, तो कोई रॉकस्टार तो, कोई उन्हें अवॉर्ड मशीन के नाम से बुलाता है। आइये जानते हैं उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और रिकार्ड के बारे में...

यह बात किसी से छिपा नहीं है कि एबी डीविलियर्स एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दुनिया की किसी भी टीम के गेंदबाज का लाइलेंथ बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। डीविलियर्स के नाम वन-डे क्रिकेट का सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए वनडे मैच में सिर्फ 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। इस मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी।

डीविलियर्स को बेजोड़ प्रदर्शन के लिए तीन बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर के रूप चुना जा चुका है। आईसीसी ने साल 2010, 2014 और 2015 में डीविलियर्स को आईसीसी वन-डे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था। उनके नाम 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, इसके अलावा उन्होंने 121 चौके भी लगाए हैं। 2007 से 2015 के बीच 3 वर्ल्ड कप में खेले गए 23 मैचों में डिविलियर्स ने 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन है।

डीविलियर्स ने अपने वन-डे करियर में कुल 25 शतक लगाए हैं और उन्होंने सभी शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वन-डे करियर में खेले 228 मैचों में डिविलियर्स ने 9577 रन बनाए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनका का उच्चतम स्कोर वन-डे में 176 और टेस्ट मैच में नाबाद 278 रन है।

डीविलियर्स धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ वह एक सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। साल 2010 में उनका एक म्यूजिक एल्बम भी आ चुका है। डिविलियर्स का एक बैंड भी है, जिसके लिए वह गीत लिखने के साथ-साथ गाते भी हैं। इसके अलावा वो बहुत अच्छी गिटार भी बजा लेते है। वह केवल बल्लेबाजी नहीं हैं  बल्कि वह एक बेहतरीन फील्डर और विकेटकीपर भी हैं। वे मार्क बाउचर के बाद टीम के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रह चुके हैं। हालांकि इस समय वे टीम के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन फील्डर के तौर पर भी उन्होंने खुद को साबित किया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER