तकनीक / अब चाय पीने में आएगा डबल मज़ा, Xiaomi अब लाया वॉर्म कप, चाय पीने के साथ फोन भी कर सकेंगे चार्ज

News18 : Nov 16, 2019, 02:23 PM
टेक डेस्क | शियोमी (xiaomi) के एयर प्युरिफायर (air purifier), स्मार्ट मॉब (smart mob), एक्सेसरीज़ (accessories) जैसे प्रोडक्ट के बाद अब स्मार्ट कप लेकर आई है। गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक शियोमी ने चाइना में warm cup नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया है। ये एक वायरलेस कप है, जिसकी कीमत 189 युवान (2 हज़ार रुपये) रखी गई है। आइए जानते हैं इस कप की खासियत....

शियोमी के इस वॉर्म कप में यूज़र की कॉफी 55 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट टेम्प्रेचर पर रहेगी। ये वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के ज़रिए किया जाएगा। यूजर को अपनी चाय या कॉफी को गर्म रखने के लिए इसे केवल वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना होगा। शियोमी का कहना है कि यह पारंपरिक वायर्ड हीटिंग हाई-टेक है और उससे ज्यादा सेफ भी है।

बताया गया कि ये वॉर्म कप सेरेमिक का बना हुआ है और ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। इस वायरलेस वॉर्म कप को बाकी साधारण कप की तरह ही साफ किया जा सकता है।

फोन भी कर सकेंगे चार्ज

इसकी एक और खास बात यह है कि जब आप वायरलेस चार्जिंग पैड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इसे शियोमी फोन को चार्ज करने के काम ला सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER