ओडिशा / सड़क हादसों के घायलों का 3 निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराएगी ओडिशा सरकार

Zoom News : Sep 08, 2019, 02:10 PM
ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर और कटक के तीन निजी अस्पतालों में सड़क हादसों के पीड़ितों का प्राथमिक उपचार निशुल्क कराने का फैसला किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तीनों अस्पतालों में ‘ट्रॉमा केयर’ की सुविधाएं हैं।

स्वास्थ्य सचिव पी. के. मेहेरदा ने शनिवार को कहा, ‘‘ राज्य सरकार सड़क हादसा पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के 48 घंटे तक उनके इलाज का खर्च उठाएगी। ’’

उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर, राउरकेला और संबलपुर स्थित अस्पतालों में हादसा पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

मेहेरदा ने बताया कि ओडिशा सड़क सुरक्षा निधि से इस सेवाओं के लिए चार करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER