40 deaths and 1035 new cases in last 24 hours, the sharpest ever increase in cases; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 7447 (including 6565 active cases, 643 cured/discharged/migrated and 239 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/14T518RPgR
— ANI (@ANI) April 11, 2020
At least 3 have died of corona in Chandni Mahal area in past 3 days.Out of 102 people staying in 13 different religious locations in the area,52 tested positive. Interaction b/w people tested positive&residents of Chandni Mahal can't be ruled out:Office of DM(Central Dist) #Delhi
— ANI (@ANI) April 11, 2020
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में बीते 72 घंटे में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 13 अलग-अलग धार्मिक जगहों (मस्जिदों) में रह रहे 102 लोगों (जमातियों) में से 52 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी ने चांदनी महल इलाके में रहने वालों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की आशंका जताते हुए सख्ती दिखाई है। संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए चांदनी महल इलाके को सील कर दिया गया है। इसके बाद प्रशासन ने चांदनी महल इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। यहां सड़कों पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।राजधानी दिल्ली में सील किए जाने वाले हॉट स्पॉट जगहों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली के छह नए इलाकों को हॉट स्पॉट चिन्हित कर उन्हें सील करने की घोषणा की गई। जिन छह जगहों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है, वो हैं- नबी करीम, जीटीबी एन्क्लेव का ई-पॉकेट, जाकिर नगर की गली संख्या 18 से 22 और जाकिर नगर के ही अबू बकर मस्जिद के सटा इलाका है।वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें केंद्र की तरफ से 13,500 पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि ये सभी पीपीई किट ट्रकों में लोड कर दिल्ली सरकार के गोदामों तक पहुंचाया जा रहा है।हालांकि दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखी गई। शुक्रवार शाम बड़ी संख्या में लोग यहां सब्जी और फल खरीदते दिखे। इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती रहीं। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 900 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।Delhi: Chandni Mahal area wears a deserted look, security forces deployed in the area. Chandni Mahal is one of the 30 areas in the national capital which has been declared containment zone. #Coronavirus pic.twitter.com/MEOFHo07Dk
— ANI (@ANI) April 11, 2020