COVID-19 / कोरोना से बचने को पहना सोने का मास्क, उमर बोले-यही होता है जब...

AajTak : Jul 04, 2020, 10:03 AM
Covid19: कोरोना के दौर में तरह-तरह की तस्वीरें सामने आई हैं। इसी कड़ी में एक नया वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स इससे बचने के लिए सोने का मास्क पहनकर घूम रहा है। इस शख्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दरअसल, पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के रहने वाले शंकर कुराडे नामक शख्स ने 2।89 लाख रुपये की कीमत से सोने का मास्क बनवाया है। हालांकि उनका खुद का कहना है कि मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं कि यह मास्क प्रभावी होगा या नहीं।

दिलचस्प बात ये है कि शंकर कुराडे गोल्डन मैन के नाम से मशहूर हैं, क्योंकि वो मास्क के अलावा कई अन्य सोने के गहने भी पहनते हैं। फिलहाल उनकी सोने का मास्क पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने शंकर कुराडे की मास्क पहले कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। लोग इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कुराडे की गोल्डन मास्क पहने तस्वीरों को शेयर करते हुए तंज कसा, 'यही होता है जब आपके पास दिमाग से ज्यादा पैसा होता है'

फिलहाल ट्विटर यूजर्स शंकर कुराडे की तस्वीरों पर जमकर मजे ले रहे हैं। यूजर इस मास्क की कीमत और इसके वजन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER