महाराष्ट्र / ओमिक्रॉन का भी गढ़ बनेगा महाराष्ट्र? मिले देश के आधे केस, दो नए मामले

Zoom News : Dec 13, 2021, 09:53 PM
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल मामलों का आंकड़ा राज्य में तेजी से बढ़ते हुए 20 हो गया है। देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 40 मामले मौजूद हैं और 20 अकेले महाराष्ट्र से हैं। इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं। ऐसे में इस बात को लेकर आशंका बढ़ रही है कि क्या अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी गढ़ महाराष्ट्र ही बनेगा। इससे पहले दूसरी लहर की वजह बने डेल्टा वैरिएंट के भी करीब आधे केस लंबे समय तक महाराष्ट्र से ही आते रहे थे। यही नहीं मौतें भी महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में हुई थीं।

फिलहाल देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 40 केसों में से 20 महाराष्ट्र के हैं, जबकि राजस्थान में अब तक 9 केस मिल चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक और गुजरात में 3-3 केस हैं। इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 केस मिला है। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के फिलहाल दो मामले मौजूद हैं। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हम ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि यदि जरूरी होगा तो दिल्ली में ओमिक्रॉन से निपटने के लिए एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER