Sushant Case / सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से संजय राउत ने कहा- अगर चूक हुई तो माफी मांगने पर सोचूंगा

ABP News : Aug 12, 2020, 02:41 PM
मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक तरफ जहां अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं, वहीं सुशांत सिंह मौत प्रकरण पर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक जमकर राजनीति हो रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और शिवसेना मुखपत्र सामना अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने सुशांत के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुशांत के पिता के। के। सिंह ने दो शादियां की थीं जिसकी वजह से सुशांत अपने पिता से नाराज था।

आज शिवसेना नेता संजय राउत ने एबीपी न्यूज़ के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ''परिवार की मांग क्या है मुझे नही पता। मैं भी संवेदनशील आदमी हूं। अगर मुझे लगता है की मुझसे कोई चूक हुई है तो माफी मांगने के बारे में सोचूंगा। मुझे आरोप देखना पड़ेगा। मेरे पास जो जानकारी है उस आधार पर बोला है। जैसे परिवार के पास कुछ जानकारी है उसके आधार पर वो बिहार से आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में संजय राउत के बयान के बाद उन पर मानहानि का केस करने की बात की है। जिस पर संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा, ''परिवार ने नोटिस दिया यह मुझे मालूम नही है। मुम्बई में इतना काम पड़ा है। अभी हमारे पास 50-100 नोटिस आते रहते है।''

संजय राउत ने यह भी कहा, ''सुशांत केस से सरकार के अस्थिर होने का सवाल नहीं है। ऐसे केस से अगर सरकार अस्थिर होती तो केंद्र सरकार पर पहले खतरा है। मुम्बई पुलिस सक्षम है। उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर अगर किसी ने प्रयास किया तो उन्हें सद्बुद्धि मिले। सुशांत को न्याय मिले।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER