फैसल इकबाल Vs दानिश कनेरिया फैसल इकबाल Vs दानिश कनेरियापाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों के बीच ट्विटर पर हल्की नोकझोंक देखते ही देखते कड़वी बातों में बदल गई। यह 'लड़ाई' धर्म, मैच फिक्सिंग और देश के प्रति समर्पण तक जा पहुंची। दानिश कनेरिया और फैसल इकबाल के बीच यह 'द्वंद्व' सामने आया।
बात एक वीडियो से शुरू हुई। इसमें पाकिस्तान के अपने समय के कामयाब स्पिनर कनेरिया की गेंद पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को एक के बाद एक छक्के मारते दिखाया गया है। मैच में कनेरिया ने लारा को उकसाया और फिर लारा उनकी गेंदों की धुनाई करने लगे थे।। इस वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज फैसल इकबाल ने लिखा, ‘मैं खुद इस मैच में 12वां खिलाड़ी था। दानिश कनेरिया के व्यंग्य के जवाब में किंग लारा के छक्के देखने को मिले। बाद में लेग स्पिनर यानी कनेरिया खुद डरे-सहमे नजर आए।’ कनेरिया को फैसल इकबाल की बात पसंद नहीं आई।
उन्होंने जवाबी ट्वीट किया, ‘ब्रायन लारा अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन मैंने उन्हें पांच बार आउट भी किया था। फैसल इकबाल अपने करियर के आंकड़ों पर नजर डालें। साथ ही बताएं कि मैंने पाकिस्तान को कितने मैच जितवाए हैं।’
I still remember this match as a 12man 🇵🇰 and was just watching the sixes going in the stands 🙈 in his 200 double hundred... defiantly a dumb ass sledge 🙄 by Kaneria to the king @BrianLara and than later Kaneria himself got scared 💨🤣 https://t.co/rUYVxZkqoH
— Faisal Iqbal🇵🇰🏏 فیصل اقبال (@FaisalIqbalCric) April 13, 2020
Look who is talking about cricket 🤣 Please check you stats first. 😏 Also mention other matches that I have won.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 15, 2020
By the way, @BrianLara was a legendary cricketer. I respect him a lot. https://t.co/4eEMyjYvbb
Better than a FIXER and a LIAR stats..😏 who sold his 🖤soul for year’s in GREED 💵💴💸💰💷 and now trying to gain a FAKE sympathy by playing Religion card 24/7🤣!! Proudly wore 🇵🇰💚 this on my chest and proud of my all around stats☺️at least they are CLEAN!! https://t.co/1FliYai9oH
— Faisal Iqbal🇵🇰🏏 فیصل اقبال (@FaisalIqbalCric) April 15, 2020
फिर क्या था फैसल ने दोबारा ट्वीट किया, ‘मेरे करियर के आंकड़े एक झूठे और फिक्सर से बेहतर हैं। किसने सालों तक धन की खातिर अपनी आत्मा बेची और जो सहानुभूति हासिल करने के लिए 24/7 धर्म के कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। देश का झंडा सीने से लगाकर मैंने प्रदर्शन किया।।।और मेरे सभी आंकड़ों पर गर्व है।।। इसमें कोई दाग तो नहीं है।’I never sold my country for money. I am proud to be a Pakistani 🇵🇰. There are people who have sold their country and who are still welcomed in the team. Will you speak about them? And everyone knows how you have played cricket.
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 15, 2020
Attention seeker 😏 https://t.co/v2Kmh9BNrj
इस पर कनेरिया ने पलटवार किया, ‘मैंने पैसों के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा और मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। ।।।पर बहुत से खिलाड़ियों ने अपने मुल्क को बेचा और उनका आज भी स्वागत किया जाता है। क्या आप इनके बारे में बात करना पसंद करेंगे।’
दरअसल, कनेरिया हिंदू हैं। उनका कहना है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर फिक्सिंग के मामले में जो बैन लगाया, उससे उन्हें निकालने में पाकिस्तान बोर्ड ने मदद नहीं की। दूसरी तरफ फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध और जेल की सजा काटने वाले (मो। आमिर) की पाक क्रिकेट में वापसी कराई।