ओडिशा / मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर किन्नर समाज ने बांटी खुशी

NavBharat Times : Jun 02, 2019, 01:19 PM
भुवनेश्वर। आम चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने तथा ओडिशा से धर्मेद्र प्रधान और प्रताप चंद्र षाड़ंगी को मंत्री बनाकर कद बढ़ाने की खुशी में किन्नर समाज ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही नगर के मास्टर कैंटीन चौक में लोगों को चाय पिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है।इस मौके पर भाजपा की खुर्दा जिला उपाध्यक्ष एवं किन्नर सुरक्षा ट्रस्ट की अध्यक्ष मेनका परिडा ने कहा कि यह ओडिशा के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया बल्कि बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी को राज्यमंत्री का दर्जा देते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। परिडा ने कहा कि प्रधान ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस सिलेंडर दिए जिसके कारण लोगों घरों धुएं वाले चूल्हों की जगह गैस से खाना पकता है।

पूजा किन्नर ने कहा कि ओडिशा की जनता ने केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए वोट किया है, किन्नर समाज इस बात से खुश है कि ओडिशा के विकास के लिए केंद्रीय योजनाओं का बड़ा हिस्सा मिलेगा। उनका विश्वास है कि मोदी सरकार में ओडिशा से मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। चाय वितरण कार्यक्रम में लकी, जमुना, स्नेहा, कमानी, सोनाली, पायल आदि उपस्थित थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER