लखनऊ / शिवपाल के सपा में लौटने की खबरों पर अखिलेश ने कहा पार्टी के दरवाज़े सबके लिए खुले है

Live Hindustan : Sep 20, 2019, 06:22 PM
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि शिवपाल यादव अगर पार्टी में आते हैं तो उनके लिए भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। अखिलेश ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके परिवार में लोकतंत्र है। जिसको जहां जाना हो वो जा सकता है और हमारे दरवाजे खुले हैं जो आना चाहे वो आ सकता है। उन्होंने कहा कि सदस्या खत्म करने के याचिका वापस ले सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता बुलाई थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे ऊपर हमेशा परिवारवाद का आरोप लगता रहा है लेकिन परिवार में लोकतंत्र है। परिवार एक है। अलग नहीं है। हमारी पार्टी सबके लिये खुली है, जो भी आना चाहे सबका स्वागत है, हम मुकदमा भी नहीं देखेंगे।  

इससे पहले बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल और बलिया से बसपा के पूर्व विधायक मिठाईलाल यादव सपा में शामिल हुए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER