राजस्थान / लाडनु में मतदाताओं को ले जा रही बोलेरो पलटने से 1 की मौत ओर 5 घायल हो गये

Zoom News : Jan 22, 2020, 12:44 PM
नागौर: पंचायती राज चुनाव में सरपंच के लिए आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच नागौर जिले के लाडनूं से एक खबर आई है की मतदाताओं को ले जा रही एक बोलेरो के पलटने से एक मतदाता की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक श्रवण सिंह कोयल गांव निवासी बताया जा रही है। 

घायलों में पांच महिलाएं शामिल: 

वहीं बोलेरो पटलने से उसमे सवार 5 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। घायलों में पांच महिलाएं शामिल है। घायलों को लाडनूं के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी मतदाता दुजार गांव के मतदान बूथ पर वोट डालकर गांव जा रहे थे। 

दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदान में भी तेजी: 

बता दें कि आज पंचायती राज चुनाव में पंच-सरपंच के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। दिन चढ़ने के साथ-साथ अब धीरे-धीरे मतदान में भी तेजी देखने को मिल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे चरण के मतदान में भी 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो सकता है। आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में 77 लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 11 हजार से ज्यादा ईवीएम से 74 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। वहीं 25 पर्यवेक्षक चुनाव की हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER