Delhi Corona Update / 24 घंटे में महज 89 नए केस मिले, 285 मरीज स्वस्थ हुए, 4 की जान गई

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona) अब बेहद कमजोर हो चली है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के महज 89 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 285 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

Vikrant Shekhawat : Jun 28, 2021, 06:50 AM
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona) अब बेहद कमजोर हो चली है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के महज 89 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 285 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सिर्फ 4 मरीजों की जान गई है। अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 568 रह गई है।


दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट .12 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 54 हजार 297 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई है, जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट 19 हजार 901 लोगों की। दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट .12 फीसदी रह गई है। इन आंकड़ों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की लहर लगभग थम चुकी है। इस स्थिति को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की रफ्तार थमी जरूर है, बावजूद अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है। सरकार दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया अपना रही है। हम सबों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।


अनलॉक की नई गाइडलाइन

आपको बता दें कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेटमेंट अथॉरिटी ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली अनलॉक 5.0 के नए नियम के मुताबिक 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ जिम और योग संस्थान खोले जा सकेंगे। शादियों में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी। अनलॉक की ये गाइडलाइन 28 जून से लागू होगी।