Monsoon Session: / संसद में सरकार को घरने के लिए विपक्ष ने तैयार किया प्लान, अर्थव्यवस्था से लेकर चीन के मुद्दे पर पूछे जाएंगे सवाल

News18 : Sep 05, 2020, 08:31 AM
नई दिल्ली।  संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में सरकार को घरने के लिए विपक्ष ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। हालांकि इस मुद्दे पर विपक्ष की बैठक अगले हफ्ते होगी, जहां विपक्ष के करीब सारे दल मौजूद रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस (Congresss) की संसद से जुड़ी रणनीति तय करने संबंधी समिति की बैठक हुई। इसमें मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों को साथ लेने की रणनीति पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है


इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबकि इस बैठक में ये सहमति बनी कि जीडीपी विकास दर में करीब 24 प्रतिशत की गिरावट, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध, कोरोना संकट, प्रवासी मजदूरों की समस्याएं, बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति और कुछ दूसरे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि इस समिति में ये भी किया है कि अगले सत्र में प्रश्नकाल को खत्म करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी पर भी चर्चा हो सकती है। हाल के दिनों केंद्र ने जीएसटी के पैसे राज्यों को फिलहाल देने से मना कर दिया था।


अगले हफ्ते होगी बैठक

संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले विपक्ष की 20 पार्टियां एक बैठक करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। कांग्रेस, जनता दल (सेकुलर), शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, जेएमएम, एनसीपी, डीएमके, सीपीआईएम, सीपीआई, लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी), राजद, आईयूएमएल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, एआईयूडीएफ और आरएऐलडी के नेताओं के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

मानसून सत्र का कार्यक्रम

बता दें कि संसद के आगामी मानसून सत्र में न तो प्रश्नकाल होगा और न ही गैर सरकारी विधेयक लाए जा सकेंगे। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में पैदा हुई असाधारण हालात के बीच होने जा रहे इस सत्र में शून्यकाल को भी सीमित कर दिया गया है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग पालियों में सुबह नौ बजे से एक बजे तक और तीन बजे से सात बजे तक चलेगी। इस बार शनिवार और रविवार को भी संसद की कार्यवाही जारी रहेगी। संसद सत्र की शुरुआत 14 सितम्बर को होगी और ये एक अक्टूबर को खत्म होगी चलेगी। इस बार शनिवार और रविवार को भी संसद की कार्यवाही जारी रहेगी। संसद सत्र की शुरुआत 14 सितम्बर को होगी और ये एक अक्टूबर को खत्म होगी

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER