Uttar Pradesh / पुलिस ने 239 तमंचे-बंदूक पर रोड रोलर चलाया, फिर भी नहीं टूटे

Zoom News : Sep 09, 2022, 09:41 PM
Uttar Pradesh | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर रखे असलहों पर यूपी पुलिस रोड रोलर चलवाती नजर आ रही है। वीडियो यूपी के हमीरपुर जिले का है। दरअसल संगीन वारदातों में जिन असलहों को बरामद किया गया था, अब कबाड़ हो चुके हैं। यूपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कबाड़ हो चुके असलहों को सड़क पर रखा और उस पर रोड रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन असलहों पर रोड रोलर का वजन पड़ने के बाद भी नष्ट नहीं हुए। अब उन्हें कटर से कटवाया जाएगा। पुलिस के अनुसार कोर्ट में चल रहे अभियोग निस्तारित हो चुके थे, उन अभियोगों में जितने भी असलहे शामिल थे, उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने कबाड़ में तब्दील किया गया है। इसके बाद इन्हें कटर से काटकर पूरी तरह से स्क्रैप में तब्दील कर दिया जाएगा। 

एसपी ने बताया कि सदर मालखाना व जिले के सभी थानों के कुल 2453 मामलों का निस्तारण कराया गया। इनमें बरामद 239 बंदूकें, तमंचो को रोड रोलर से नष्ट कराया गया। 1242 आबकारी एक्ट, 499 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित माल जलवाकर नष्ट कराया गया। 292 सोना-चांदी आभूषण व 173 अन्य माल, 05 विद्युत अधिनियम, 03 जुआ अधिनियम के मामलों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर माल निस्तारण कमेटी के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के अतिरिक्त एसडीएम सदर रवींद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर आरपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, ज्वाइंट डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER