पटना / बिहार में पप्पू यादव ने एसडीपीआई के साथ किया गठबंधन, ओवैसी के बाद एक और मुस्लिम पार्टी की एंट्री

Zoom News : Sep 28, 2020, 04:57 PM
बिहार:  विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में बिगुल बज चुका है सभी पार्टिया अपना अपना जोर लगा रही है कोई किसी पार्टी के साथ गठबंधन कर रहा है तो कोई किसी के साथ ओर इसी के साथ बिहार में एक ओर मुस्लिम पार्टी की एन्ट्री हुई है। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अभी पैर जमाए भी नहीं थे कि दक्षिण भारत की दूसरी मुस्लिम पार्टी ने दस्तक दे दी है। एआईएमआईएम के बाद अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सियासी विंग सोशल  डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया बिहार में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर रही है। ऐसे में मुस्लिम वोटों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है और देखना है कि मुसलमानों की पहली पसंद कौन सी पार्टी होगी? 

पप्पू यादव के साथ एसडीपीआई का गठबंधन

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 2015 में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में छह उम्मीदवार उतारे थे और सभी हार गए थे, लेकिन करीब 96 हजार वोट हासिल करने में कामयाब रही थी। कोचा धामन सीट पर एआईएमआईएम 38 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर दूसरे नंबर रही थी। इसके अलावा बाकी सीटों पर कोई खास असर नहीं दिखा सकी थी, लेकिन बिहार में पिछले साल उपचुनाव में एआईएमआईएम खाता खोलने में कामयाब रही है। ऐसे में ओवैसी की पार्टी के हौसले बुलंद हैं और इस बार बिहार के चुनाव गठबंधन कर सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER