Indian Railways / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 28 अप्रैल से 15 मई तक रद्द रहेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Zoom News : Apr 28, 2021, 04:23 PM
Delhi: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों की मांग में कमी के कारण रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही कुछ विशेष ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को कम करने का भी निर्णय लिया है। पश्चिमी रेलवे (Western Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर रद्द हुई ट्रेन और उन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, जिनकी फ्रीक्वेंसी में कमी की गई। 


ये ट्रेनें की गई रद्द

सूरत-अमरावती 09125 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 14 मई तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 09126 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 मई से 15 अप्रैल तक के लिए रद्द रहेगी।

09009 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 14 मई 2021 तक रद्द रहेगी।

नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्प्रेस 09010 1 मई से 15 अप्रैल तक रद्द रहेगी। 

बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 09026 5 मई से 12 मई 2021 तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 15 मई तक रद्द रहेगी। 

09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 16 मई 2021 तक रद्द रहेगी।

09229 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 11 मई तक रद्द कर दी गई है।

09230 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 29 अप्रैल से लेकर 13 मई 2021 तक के लिए रद्द है।

09231 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 12 मई 2021 तक के लिए रद्द कर दी गई है। 

09232 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 15 मई 2021 तक के लिए रद्द रहेगी। 

इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को कम कर दिया गया है। यानी रोजाना चलने वाली ट्रेनें अब सप्ताह में सिर्फ दो या तीन दिन ही चलेंगी। 


इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी हुई कम 

- ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 28 अप्रैल से 14 मई 2021 तक प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भावनगर से चलेगी। 

- बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02971 एक मई से 17 मई 2021 तक रोजाना की बजाय सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER