Bihar / पटना से दिल्ली उड़ान भर रहे स्पाइसजेट के विमान में लगी आग

Zoom News : Jun 19, 2022, 02:37 PM
बिहार के पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे स्पाइसजेट विमान के इंजन में रविवार को टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई। आग का पता चलते ही विमान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई। डीजीसीए ने शुरुआती जांच में बर्ड हिट की वजह से इंजन में आग लगने की आशंका जताई है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। विमान में कुल 185 यात्री सवार थे, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

पटना के एसएएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, तो उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया गया। इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

लोगों ने उड़ते विमान में देखी आग, तुरंत डीएम को लगाया फोन

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना-दिल्ली फ्लाइट ने जैसे ही एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया। उसके बाएं तरफ के इंजन में आग पकड़ ली। फुलवारीशरीफ इलाके में लोगों ने उड़ते विमान से धुआं उठते हुए देखा, तो तुरंत जिला प्रशासन और एयरपोर्ट को फोन करके सूचित किया। फिर फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। स्थानीय लोगों ने उड़ते विमान में आग का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER