देश / पेट्रोल 18 पैसे व डीज़ल 17 पैसे हुआ सस्ता; एक साल में पहली बार कीमतों में हुई कटौती

Zoom News : Mar 24, 2021, 09:02 PM
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल को लेकर अच्छी खबर आ गई है। करीब 24 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। बुधवार को जारी नए रेट के मुताबिक डीजल 17 और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.30 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.40 रुपये व डीजल की कीमत 88.42 रुपये प्रति लीटर है।

आखिरी बार तेल कंपनियों ने पिछले महीने 27 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया था। बुधवार को विभिन्न शहरों में पेट्रोल का भाव 18 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 17 पैसे प्रति लीटर तक कम हुआ है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को कच्चे तेल के भाव में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड का फ्युचर भाव 2.56 डॉलर यानी 4 फीसदी प्रति बैरल कम होकर 62.08 डॉलर पर आ गया है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 90.99 रुपये प्रति लीटर

मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.40 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 91.18 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 92.95 रुपये प्रति लीटर

नोएडा (Noida Petrol Price Today): 89.24 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम

दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.30 रुपये प्रति लीटर

मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.42 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 84.18 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.29 रुपये प्रति लीटर

नोएडा (Noida Diesel Price Today): 81.76 रुपये प्रति लीटर

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER