पेट्रोल-डीज़ल / मई महीने में 12वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम

Zoom News : May 23, 2021, 05:30 PM
Petrol Diesel Rate 23 May 2021: एक दिन की राहत के बाद आज (रविवार) फिर पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मई में पेट्रोल और डीजल का रेट 12 दिन बढ़ चुका है. इस महीने पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. आज पेट्रोल के दाम में 15-17 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा हुआ है. शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था.

चार महानगरों में आज का भाव (Price for 1 liter Petrol-Diesel Today)

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price today in Delhi) 93.21 रुपये और डीजल का दाम 84.07 रुपये हो गया है. इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल (Petrol price in Mumbai) 99.49 रुपये और डीजल 91.30 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 93.27 रुपये और डीजल 86.91 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) 94.86 रुपये और डीजल 88.87 रुपये हो गया. नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 84.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 

खुदारा ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की वजह से राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है. पिछले सप्‍ताह ही भोपाल किसी भी राज्‍य की ऐसी पहली राजधानी बन चुका था, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 100 रुपये से ज्‍यादा खर्च करने पड़े. अब वहीं मुंबई और जयपुर भी इसी तरफ बढ़ रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल के भाव कैसे होते हैं तय (How are the rates decided)

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER