विश्व / अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, पायलट और दो बच्चे सहित 9 लोगों की मौत

News18 : Dec 01, 2019, 12:48 PM
वाशिंगटन | अमेरिका के साउथ डकोटा में हुए विमान हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में पायलट और दो बच्चे भी शामिल हैं।

ब्रूल काउंटी स्टेट की अटॉर्नी थेरेसा माउले ने कहा, 'चैंबरलेन से आईडाहो की तरफ जा रहे इस विमान में 12 लोग सवार थे। वहीं रास्ते में ब्रूल काउंटी के पास यह प्लेन क्रैश हो गया।' घायलों को इलाज के लिए पास के ही स्यू फॉल्स स्थित अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उनकी हालत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

वहीं ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेंबरलेन और सेंट्रल साउथ डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। नडसन के मुताबिक, एनटीएसबी विमान हादसे की जांच करेगा, लेकिन खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है। प्राथमिक रिपोर्ट दो हफ्ते में आ जाएगी, लेकिन अंतिम जांच रिपोर्ट आने में एक से दो साल का समय लगेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER