देश / पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता के साथ पीएम मोदी ने 'आओ दीया जलाएं’ का किया आह्वान

AMAR UJALA : Apr 04, 2020, 03:35 PM
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर देशवासियों से दीया जलाने के लिए आह्वान किया है। पीएम मोदी ने इसके लिए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा 'आओ दीया जलाएं'।

तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की आवश्यकता है। उन्होंने रविवार पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दौरान घर की लाइटें ऑफ कर दें।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन लागू है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके पहले 22 मार्च को उन्होंने जनता कर्फ्यू लगाया था और देशवासियों से शाम पांच बजे घंटी, शंख, ताली, और थाली बजाने को कहा था।

पीएम ने अटल जी की इस कविता का जिक्र किया है।


बुझी हुई बाती सुलगाएं।


आओ फिर से दीया जलाएं।


हम पड़ाव को समझें मंजिल


लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल


वर्तमान के मोहपाश में


आने वाला कल न भुलाएं


आओ फिर से दीया जलाएं।


आहुति बाकी यज्ञ अधूरा


अपनों के विघ्नों ने घेरा


अंतिम जय का वज़्र बनाने


नव दधीचि हड्डियां गलाएं।


आओ फिर से दीया जलाएं।


आओ फिर से दीया जलाएं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER