Fact Check / PM मोदी ने राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपये?

Zee News : Aug 10, 2020, 04:07 PM
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पलक झपकते ही करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है। इसी तरह की एक फेक न्यूज आज कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिख कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में उनके योगदान के लिए बधाई दी और अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की बात कही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक लेटर में 7 अगस्त की तारीख लिखी हुई और प्रधानमंत्री मोदी के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि इस कथित लेटर का संज्ञान लेते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्टीकरण जारी करके इसे 'फेक' करार दिया। पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट में लिखा, 'एक फेसबुक यूजर ने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें दावा किया गया है कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है। ये लेटर फेक है।'

गौरतलब है कि इस तरह का फेक लेटर या फेक न्यूज फैलाकर कुछ फर्जी समाचार पेडलर्स सरकार को बदनाम करने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER