देश / योगी जी जागने वाले नेता, अखिलेश के सपने पर पीएम मोदी का तंज

Zoom News : Jan 31, 2022, 03:41 PM
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली 'जन चौपाल' में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश के सपने पर भी तंज कसा और कहा कि सपने तो उन्हें आते हैं जो सोता रहता है। पीएम ने कहा कि योगी जी जागने वाले नेता हैं और संकल्प लेने वाले नेता हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं कभी-कभी सुनता हूं कि कुछ लोगों को सपने आते हैं। आप सबको मालूम है, सपने किसको आते हैं, जो सोता रहता है। जो जागता है वो संकल्प लेता है, योगी जी जागने वाले नेता है, संकल्प करने वाले नेता हैं। यही फर्क है कि जो यूपी के लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं।'' पीएम मोदी ने कहा वे लोग (सपा सरकार) सिर्फ सपना दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब भगवान उनके सपनों में नहीं आते। अखिलेश के इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया था और कहा था कि भगवान उन्हें सपने में कोसते होंगे कि सत्ता आते ही मथुरा में दंगा करा दिया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER