AajTak : Apr 26, 2020, 07:59 AM
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज अप्रैल महीने का आखिरी रविवार है। 'मन की बात' कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को ही प्रसारित होता है।पीएम मोदी सुबह 11 बजे 'मन की बात' मासिक रेडियो कार्यक्रम के 64वें एडिशन में लोगों के सामने पेश होंगे। जाहिर है कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। इस वजह से छोटे दुकानदार, किसान और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने जीने-मरने का संकट आ गया है। ऐसे में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इनसे जुड़े मुद्दे भी उठाएंगे।शनिवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से आज के 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने की अपील की है। उन्होंने लिखा, "इस बार के कार्यक्रम के लिए लोगों की तरफ से ढेर सारे सुझाव मिले हैं।" बता दें, इससे पहले 63वें 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से देश के हालात को केंद्र में रखते हुए अपनी बात रखी थी।पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया। पीएम मोदी ने एहतियातन यह फैसला लिया, जिससे देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिले।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 779 हो गई है और लगभग 25 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अच्छी बात ये है कि 5210 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।