Zee News : Apr 24, 2020, 10:55 AM
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के संकट के बीच पीएम मोदी देश के सरपंचों से संवाद करेंगे। ये संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, 'शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा। मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी।'
उन्होंने कहा था कि 24 अप्रैल को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान E-GramSwaraj पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही स्वामित्व योजना भी लॉन्च होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी।बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि पीएम मोदी कोरोना के हालात पर सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। ये बातचीत 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
मंत्रालय के बयान के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20471 हो गई है। हालांकि, उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3960 हुई है। यह आंकड़ा संक्रमण की चपेट में आए मरीजों का 19।36 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा था कि 24 अप्रैल को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान E-GramSwaraj पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही स्वामित्व योजना भी लॉन्च होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी।बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि पीएम मोदी कोरोना के हालात पर सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। ये बातचीत 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
ये तीसरा मौका होगा जब पीएम मोदी कोरोना के हालात पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात करेंगे। इस दौरान लॉकडाउन की भी समीक्षा की जाएगी। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बातचीत के दौरान लॉकडाउन पर कोई नया फैसला लिया जा सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 50 लोगों की मौत हो गई है और इस दौरान संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।24 अप्रैल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा। मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी। https://t.co/9BmGcNsEAH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2020
मंत्रालय के बयान के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20471 हो गई है। हालांकि, उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3960 हुई है। यह आंकड़ा संक्रमण की चपेट में आए मरीजों का 19।36 प्रतिशत है।