देश / PM मोदी आज 7 करोड़ किसानो को देंगे 14,000 करोड़ रुपये का तोहफा

News18 : Jan 02, 2020, 10:01 AM
नई दिल्ली।  फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में किसानों को एक बार फिर तोहफा मिल सकता है।  किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि को जारी रखा जाएगा।  हालांकि अभी तक पहले चरण में सिर्फ 8. 5 करोड किसानों को ही इसका फायदा मिला है।  ऐसे में इस बार इसके लिए बजट घटा कर 55,000 करोड़ किया जा सकता है।  पहले चरण में इसका बजट 87 हजार करोड़ रुपये था।  बृहस्पतिवार 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक सभा से दूसरे चरण की पहली किश्त जारी करेंगे।  इसके तहत देश के करीब 7 करोड़ किसानों को 14,000 करोड़ रुपये का तोहफा मिलेगा। 

बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ऐलान

>>आने वाले आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी रखने का को औपचारिक ऐलान कर सकती हैं।  हालांकि उससे पहले इसकी एक किश्त किसानों तक पहुंच चुकी होगी। 

>>किसानों को सालाना 6,000 रुपया खाते में मिलेगा।  मतलब ये है कि इसकी रकम फिलहाल बढ़ाई नहीं जाएगी।  देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों को पैसा मिलेगा। 

 >>इस स्कीम के तहत अभी तक 9.2 करोड़ किसानों का डाटा मिला है।  किसानों को करीब 50,000 करोड़ रुपये की राशि मिली है। 

कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए मिल सकता है टैक्स इंसेंटिव

>> बजट में कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए टैक्स इंसेंटिव मिल सकता है।  इसके लिए सस्ता कर्ज देने की घोषणा हो सकती है। 

>> e-NAM स्कीम का दायरा बढ़ाने और सभी मंडियों को जोड़ने के लिए 1,000 करोड़ का आवंटन संभव है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER