Lockdown / बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, एक सिपाही घायल, भारी फोर्स तैनात

अलीगढ़ के भुजपुरा में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया। हमलावरों ने पुलिस की लैपर्ड बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीओ प्रथम कई थानों के पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

AMAR UJALA : Apr 22, 2020, 04:10 PM
india Lockdown: अलीगढ़ के भुजपुरा में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया। हमलावरों ने पुलिस की लैपर्ड बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। 

घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीओ प्रथम कई थानों के पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया। सीओ प्रथम विशाल पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि पूर्ण होने के बाद सब्जी विक्रेता अपने घरों को जा रहे थे।

इसी दौरान सब्जी विक्रेताओं में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। लॉकडाउन का पालन कराने और बाजार को बंद कराने गए लेपर्ड कर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं के झगड़े में हस्तक्षेप कर मामले को खत्म कराने का प्रयास किया। इसी दौरान सब्जी विक्रेता और मौके पर एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। 

स्थिति को पूर्ण रूप से नियंत्रित कर लिया गया है। घटना में जुनैद नाम का सिपाही घायल हुआ है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करेगी। वहीं पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कोरोना मुक्त चल रहे अलीगढ़ जिले में सोमवार को ऐसा ग्रहण लगा कि लगातार कुछ न कुछ बुरी खबर सामने आ रही है। सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव घोषित हुए उस्मानपाड़ा के 55 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।

वहीं, मंगलवार को उसकी बेटी और बहनोई को रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सख्ती बढ़ा दी और जरूरी सामानों की दुकानों के लिए सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

बुधवार को समय पूरा होने के बाद भी कुछ दुकानें खुली थीं और कुछ लोग ठेले पर फल-सब्जियां बेच रहे थे। इसी को बंद कराने गई पुलिस पर भुजपुरा में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। 

पांच जोन में विभाजित है अलीगढ़

बता दें कि जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अलीगढ़ शहर को पांच जोन में विभाजित किया गया है। साथ ही वाहनों की बेवजह आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन व्यवस्था भी लागू की गई है। 

सभी जोन से संबंधित थानों की पुलिस को बैरियर पर तैनात किया गया है। बेवजह घूमते पाए जाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। साथ ही एक जोन से बेवजह दूसरे जोन में जाने की भी अनुमति नहीं है। लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के प्रावधान हैं। इस व्यवस्था में आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग, अधिकारी, कर्मचारी, जरूरी पास धारक और प्रेसकर्मी व समाचार पत्र वितरण से जुड़े वाहन मुक्त हैं।