राजस्थान में गहराया राजनीतिक संकट / SOG के नोटिस से खफा हैं पायलट

Zoom News : Jul 12, 2020, 12:50 PM

राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट मामला काफी तूल पकड़ चुका है. वहीं मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर सस्पेंस भी बरकरार है. इस समय सचिन पायलट के लोकेशन को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल है.

जानकारी के मुताबिक, पायलट टीम ने उनके दिल्ली NCR होने का मीडिया को मैसेज भेजा था. इस दौरान उनके साथ करीब 25 विधायक भी बताए गए

सूत्रों के अनुसार, पायलट ने अब प्रेशर पॉलिटिक्स का रुख अख्तियार किया है. PCC चीफ़ का पद नहीं छोड़ने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है. आलाकमान की तरफ से पायलट को इशारा मिल चुका था. वहीं SOG की तरफ से नोटिस मिलने से पायलट बेहद खफा हैं.

दूसरी ओर सीएम गहलोत के CMR में मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है. वहां पर मंत्री हरीश चौधरी, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भाटी, भजनलाल जाटव, सालेह मोहम्मद, महेंद्र चौधरी, महेश जोशी, बाबूलाल नागर, रामलाल जाट भी पहुंच चुके हैं. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER