देश / PM के भाषण से सियासी तकरार,कांग्रेस ने 'भाई भतीजावाद' पर पूछ लिया सवाल

Zoom News : Aug 15, 2022, 04:26 PM
New Delhi : लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस पार्टी में बयानबाजी शुरू हो गई है। पार्टी ने पीएम मोदी पर परंपरा बदलने और उसका स्तर कम करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही पार्टी ने सरकार से किसानों की आय, सभी को घर जैसे वादों का मुद्दा उठाया है। खास बात है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए भाषण के दौरान पीएम ने भाई भतीजावाद और परिवारवाद के मुद्दे का जिक्र किया था।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है कि यह मौका राजनीतिक मुद्दों को उठाने का नहीं है, लेकिन पीएम मोदी ने परंपरा बदल दी। उन्होंने कहा कि पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। खेड़ा ने कहा, '15 लाख, किसानों की आय को दोगुनी करने, सभी को घर मिलने के वादे का क्या हुआ।' सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए थे।

पीएम के भाई भतीजावाद के मुद्दे पर खेड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भाजपा का आंतरिक मुद्दा है।' उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि उनका हमला अपने ही मंत्रियों पर था या उनके बेटों पर। हम नहीं जानते कि किसपर हमला हुआ था। लेकिन देश बीते 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड चाहता है।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक दिन है और आज की मौका ज्यादा खास है, क्योंकि यह स्वतंत्रता दिवस का 75वां वर्ष है। लाल किले के प्राचीर से पहले शानदार भाषण दिए जाते रहे हैं, लेकिन जब पूरी दुनिया लाल किले की ओर देख रही थी, उनसे एक परिपक्व भाषण की उम्मीद थी।'

सोनिया गांधी ने भी उठाए सवाल

सोनिया ने लिखा, 'साथियों, हमने बीते 75 वर्षों में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की, लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ करने पर तुली हुई है, जिसे कदापी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। राजनैतिक लाफ के लिए ऐतिहासिक तथ्यों पर कोई भी गलत बयानी तथा गांधी नेहरी पटेल आजाद जी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं को असत्यता के आधार पर कटघरे में खड़े करने के हर प्रयास का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER