Vikrant Shekhawat : Jun 02, 2021, 07:25 AM
राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर और केस पिछले 2 माह में सबसे कम आए हैं। राज्य में नए संक्रमित केस 1,002 मिले हैं, जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की दर 2 फीसदी से भी कम रही है। सिरोही, धौलपुर ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के एक भी केस नहीं आए हैं। राज्य में कोरोना के नये मरीजों की रफ्तार में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 7 दिन की स्थिति देखे तो यह नये मरीजों की संख्या में 74 फीसदी की कमी आई है।
सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। इसमें जालौर, बारां, करौली, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। जयपुर की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 233 केस मिले हैं, जबकि 12 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। जयपुर के अलावा अलवर में 111 और उदयपुर में 107 नये केस मिले हैं।
एक सप्ताह में 74 फीसदी कम हुए नए मरीजराज्य में 7 दिन पहले यानी 26 मई को 3,886 नए मरीज मिले थे, जो अब घटकर 1,002 पर पहुंच गए हैं यानी नए केसों में 74 फीसदी तक की कमी आई है। इसके अलावा मौत में भी 39 फीसदी की कमी आई है। एक सप्ताह पहले तक राज्य में कोरोना से हर रोज 100 से ज्यादा मौत हो रही थी, जो अब कम होकर 65 तक पहुंच गई हैं।
रिकवरी रेट 95 फीसदी के पारराजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कुल रिकवरी रेट का ग्राफ 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा रिकवरी रेट जालौर में 98.60 फीसदी है, वहीं सबसे कम 87.90 फीसदी हनुमानगढ़ जिले की है। राज्य में अब तक 9,40,960 में से अब तक 8,95,033 लोग ठीक हो चुके हैं।
सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। राज्य में जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। इसमें जालौर, बारां, करौली, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। जयपुर की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 233 केस मिले हैं, जबकि 12 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। जयपुर के अलावा अलवर में 111 और उदयपुर में 107 नये केस मिले हैं।
एक सप्ताह में 74 फीसदी कम हुए नए मरीजराज्य में 7 दिन पहले यानी 26 मई को 3,886 नए मरीज मिले थे, जो अब घटकर 1,002 पर पहुंच गए हैं यानी नए केसों में 74 फीसदी तक की कमी आई है। इसके अलावा मौत में भी 39 फीसदी की कमी आई है। एक सप्ताह पहले तक राज्य में कोरोना से हर रोज 100 से ज्यादा मौत हो रही थी, जो अब कम होकर 65 तक पहुंच गई हैं।
रिकवरी रेट 95 फीसदी के पारराजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कुल रिकवरी रेट का ग्राफ 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा रिकवरी रेट जालौर में 98.60 फीसदी है, वहीं सबसे कम 87.90 फीसदी हनुमानगढ़ जिले की है। राज्य में अब तक 9,40,960 में से अब तक 8,95,033 लोग ठीक हो चुके हैं।