तेलंगाना / हैदराबाद में लॉकडाउन लगाने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने कहा- हालात की समीक्षा कर लेंगे फैसला

Zoom News : Jun 28, 2020, 10:05 PM

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक 13 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं जिनमें से करीब पांच हजार लोग ठीक हुए हैं. ऐसे में हैदराबाद (Hyderabad) में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार बन रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar Rao) की ओर से रविवार को कहा गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हैदराबाद में फिर से लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव रखा है जो कि अच्छा है. लेकिन लॉकडाउन को दोबारा लगाना एक बड़ा फैसला है. सरकार की मशीनरी और लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.


मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) की ओर से कहा गया कि वह दो से तीन दिन तक स्थिति की करीब से समीक्षा करेंगे. अगर जरूरत पड़ती है तो कैबिनेट तीन से चार दिन में लॉकडाउन के प्रस्ताव, इसके विकल्प, इससे जुड़े अन्य मामलों पर विचार करेगी और फिर इस संबंध में कोई फैसला करेगी. आपको बता दें तेलंगाना में अब तक 243 लोग कोविड-19 (Covid-19) के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि यहां 8 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER