इंडिया / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में किया देश को संबोधित, आयी लता दीदी की याद

AMAR UJALA : Sep 29, 2019, 01:52 PM
Lata Mangeshkar | अमेरिका से भारत वापस आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। खास बात है कि 'मन की बात' में इस बार पीएम मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से हुई बातचीत का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी लता जी की बातचीत अमेरिका के दौरे पर जाने से पहले हुई थी। इस बातचीत में नरेंद्र मोदी ने लता जी को दीदी कहकर संबोधित किया। 

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 28 सितंबर को 90वां जन्मदिन मनाया। 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लता जी से बातचीत के अनुभव को देशवासियों के साथ साझा किया। नरेंद्र मोदी ने कहा - 'लता दीदी से बात करने का अनुभव ऐसा था जैसा किसी छोटे भाई और बड़ी दीदी के बीच दुलार का होता है। आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा।'

पीएम मोदी ने आगे कहा- 'हम सभी हिंदुस्तानवासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान और लगाव है। वह उम्र में बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते है। लता दीदी को अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले मैंने उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि लता दीदी की मां गुजराती थीं। जब मुझे दीदी से मिलने का सौभाग्य मिला तो उन्होंने कोई ना कोई गुजराती खाना मुझे खिलाया। लता दीदी ने अगली मुलाकात में फिर से गुजराती खाना खिलाने का वादा भी किया।' 

आपको बता दें, लता जी के जन्मदिन पर सिनेमाजगत और क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो साझा करके स्वर सामग्री को खास अंदाज में बधाई दी थी। बिग बी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- 'लता मंगेशकर जी की 90वीं वर्ष गांठ पर मेरे कुछ शब्द, कुछ भावनाएं, आदर सहित।'

इसके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी लता जी को जन्मदिन पर खास संदेश भेजा। इस मौके पर सचिन ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके जरिए लता मंगेशकर को बधाई दी थी। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- 'लता दीदी को 90वां जन्मदिन बहुत मुबारक हो। भगवान आपको अच्छी सेहत दे और खुशहाल रखे।' 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER