मनोरंजन / प्रियंका चोपड़ा ने कहा 'दिल्‍ली के प्रदूषण में शूटिंग करना मुश्किल', लोगों ने याद दिलाई सिगरेट की लत

News18 : Nov 04, 2019, 11:51 AM
बॉलीवुड डेस्क | ग्‍लोबल स्‍टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने नए प्रोजेक्‍ट के लिए इंडिया आई हैं. प्रियंका को यूं तो दिल्‍ली में शूटिंग करनी है, लेकिन दिल्‍ली के प्रदूषण (Delhi Pollution) ने उनकी हालत काफी खराब कर दी है. अपनी परेशानी का इजहार करते हुए प्रियंका ने अपनी एक मास्‍क वाली सेल्‍फी सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि ऐसी आबो-हवा में यहां शूट करना मुश्किल है. यूं तो प्रियंका ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जो गलत हो, लेकिन अपने इस पोस्‍ट के चलते 'देसी गर्ल' फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं.

दरअसल इस समय दिल्‍ली की हालत प्रदूषण के चलते काफी खराब है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) और धुंध (Smog) ने पूरी दिल्‍ली को अपनी चपेट में ले रखा है. प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग के लिए दिल्‍ली पहुंच गई हैं. इस फिल्‍म में वह एक्‍टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. इसी की शूटिंग के लिए दिल्‍ली पहुंची प्रियंका ने ट्वीट किया, 'द वाइट टाइगर के शूटिंग के दिन. इन परिस्थितियों में यहां शूट करना इतना मुश्किल है कि मैं यह कल्‍पना भी नहीं कर पा रही कि यहां इन हालातों में लोग रह कैसे रहे हैं. हम भाग्‍यशाली हैं कि हमारे पास एयर प्‍यूरीफायर्स और मास्‍क हैं. बेघरों के लिए मेरी दुआएं. सभी सुरक्षित रहिए.'

यूं तो प्रियंका ने वहीं कहा जो सच है, लेकिन अब उनके इस इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर कई लोग उन्‍हें ही ट्रोल कर रहे हैं. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा की सिगरेट पीती हुई तस्‍वीरें वायरल हुई थीं और इस पोस्‍ट के बाद एक बार फिर उन्‍हें वहीं तस्‍वीरें याद दिलाई जा रही हैं. कई यूजर्स उनके इस पोस्‍ट पर उन्‍हें सिगरेट पीने की आदत याद दिला रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 'बेघरों के लिए दुआ मांगने से अच्‍छा है, उनके लिए कुछ करो.'

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कई जगहों पर वायु गुणवत्ता का इंडेक्स (AQI) 900 अंक पार तक चला गया. दिल्ली के पड़ोसी दो जिलों गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए मंगलवार तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. दिल्ली-एनसीआर के जहरीले प्रदूषण के चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद रखने का निर्देश दिया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER