अलवर / मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को हवालात से भगाने वाले तीन और युवकों पर 10-10 हजार का ईनाम

Dainik Bhaskar : Oct 11, 2019, 02:55 PM
अलवर | शहर के बहरोड़ थाने की हवालात से गत 6 सितंबर को सुबह 8 बजे हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, केस की पड़ताल में जुटी एसओजी ने पपला को हवालात से भगाने और जानलेवा हमले की वारदात में शामिल तीन और युवकों को नामजद किया है।

इन तीनों आरोपियों पर एसओजी-एटीएस के एडीजी अनिल पालीवाल ने शुक्रवार को 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। एडीजी पालीवाल ने बताया कि जो भी व्यक्ति इन तीनों बदमाशों को पकड़वाने के लिए सूचना देगा या पुलिस की मदद करेगा। उसे यह नकद राशि दी जाएगी। साथ ही, उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया इन ईनामी बदमाशों में सुनील गुर्जर निवाीस गुजरीवास,थाना कोटकासिम जिला भिवाड़ी, दूसरा बलजीत उर्फ बल्ली गुर्जर निवासी टिहली, थाना तिजारा, जिला भिवाड़ी तथा बलवीर गुर्जर निवासी पथाना, पचेरी कलां, जिला झुंझुनूं है। ये तीनों गत 6 सितंबर को हुई वारदात के बाद फरार चल रहे है। अनुसंधान के दौरान इन तीनों स्थानीय युवकों की अहम भूमिका सामने आई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER