गुरुग्राम / मारुति के गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में दो दिन बंद रहेगा उत्पादन

ANI : Sep 04, 2019, 02:59 PM
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में छाई सुस्ती के चलते यात्री कार क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में दो दिन उत्पादन बंद रखने का फैसला किया है।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में सात और आठ सितंबर को उत्पादन बंद रहेगा। दोनों दिन उत्पादन नहीं दिवस के रूप में रहेगा। कंपनी ने हालाँकि उत्पादन बंद रखने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, किंतु ऐसा माना जा रहा है कि यात्री कारों की माँग सुस्त रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

मारुति ने एक सितंबर को अगस्त माह के बिक्री के आँकड़े जारी किये थे जिसमें उसकी कुल वाहन बिक्री पिछले साल के इसी माह की 1,58,189 इकाई की तुलना में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 इकाई रह गई थी। घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर एक लाख से नीचे 97,061 इकाई रही थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने देश में एक लाख 47 हजार 700 इकाई बिक्री की थी।

अगस्त 2019 में ऑल्टो और वैग्न-आर की बिक्री में 71.2 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी और पिछले साल के 35,895 की तुलना में कंपनी इस वर्ष अगस्त में केवल 10,123 वाहन ही बेच पाई थी।

इससे पहले जुलाई 2019 में भी कंपनी की बिक्री 33.5 प्रतिशत गिरकर पहले की इसी अवधि के एक लाख 64 हजार 369 की तुलना में एक लाख नौ हजार 264 इकाई रही थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER