Punjab / पंजाब सरकार करेगी 4245 भर्तियां, पहले चरण में भरे जाएंगे 2966 पद

Zoom News : Jul 01, 2020, 09:15 AM

चंडीगढ़  करोना मरीजों के इलाज के लिए पंजाब कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 3954 पद और मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग में 291 पद भरने को मंजूरी दे दी है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट में फैसला लिया गया कि 2966 पदों को पहले बाकी के 988 पदों को अगले चरण 30 सितंबर के बाद भरा जाएगा।

वहीं, डाॅक्टरों, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ की भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग और पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के दायरे से निकालकर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज फरीदकोट के जरिए भरने को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने विभिन्न विंगों, संस्थानों में ठेके, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे मुलाजिमों की भर्ती आयु सीमा 45 साल करने को भी मंज़ूरी दी। कैबिनेट ने 232 जूनियर रेजीडेंट्स को एडहॉक के तौर पर एक साल के लिए रखे जाने के लिए मंजूरी दी गई। 32 सहायक प्रोफेसरों कोे कांट्रेक्ट आधार पर एक साल के लिए  7 सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की रेगुलर भर्ती को मंजूरी दी गई है। एनेस्थीसिया टेकनीशियनों के 20 पदों को भी मंजूरी दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती
2966 पदों में 235 मेडिकल अफसर, 1 मेडिकल स्पेशलिस्ट (माईक्रोबायोलॉजिस्ट), 4 स्पेशलिस्ट (सोशल प्रिवेंटिव मेडिसन), 35 डेंटल, 598 स्टाफ नर्सें, 180 फार्मासिस्ट, 600 मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर (महिला)  200 मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष), 139 रेडियोग्राफर, 44 डायलिसिस टेक्नीशियन, 116 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, 14 ईसीजी टेक्नीशियन के अलावा 800 वार्ड अटेंडेंट की भर्ती की जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER