दुनिया / इस देश में हुआ क्वारनटीन प्रोग्राम, चली गई 700 लोगो की जान

Zoom News : Sep 28, 2020, 04:32 PM
AUS: जिस तरह कोरोना ने पुरी दुनिया में तबाही मचायी है उसे देखते हुए कोरोना को रोकने के प्रयासो में दुनिया के कुछ देशों की तारीफ हो रही है, वहीं नाकामी के लिए कुछ देशों की आलोचना हो रही है। ओर इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर बनाया गया एक क्वारनटीन प्रोग्राम भयानक आपदा में बदल गया। जी हा जिसमें 700 से ज्यादा लोगो की जान चली गई, इसको लेकर जांच की जा रही है जिसकी सुनवाई के दौरान बताया गया कि यह प्रोग्राम 768 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। क्वारनटीन प्रोग्राम में भयानक खामी की वजह से कथित तौर से 18 हजार लोग संक्रमित हो गए।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि होटल में शुरू किए गए क्वारनटीन प्रोग्राम अपने मूल उद्देश्य को पूरा नहीं कर सका। क्वारटीन प्रोग्राम के आपदा में बदलने से ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी नेता माइकल ओ ब्रायन ने मांग की है कि विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल माइकल एन्ड्रूज इस्तीफा दें। कहा जा रहा है कि होटल क्वारनटीन प्रोग्राम की वजह से ही मेलबर्न में कोरोना की दूसरी लहर फैली।


 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER