Corona Effect / वीडियो कॉल पर कहा- कुबूल है...काजी ने ऑनलाइन कराए 12 निकाह

कोरोना महामारी का असर शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर भी देखा जा रहा है। जहां अप्रैल के महीने में शादियां और निकाह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। वजह है कोरोना आपदा जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है। मुस्लिम समाज में हर साल अप्रैल के महीने में सामूहिक निकाह सम्मलेनों का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना आपदा के चलते शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

AajTak : Apr 17, 2020, 09:27 PM
Coronavirus: कोरोना महामारी का असर शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर भी देखा जा रहा है। जहां अप्रैल के महीने में शादियां और निकाह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। वजह है कोरोना आपदा जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है।

मुस्लिम समाज में हर साल अप्रैल के महीने में सामूहिक निकाह सम्मलेनों का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना आपदा के चलते शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज द्वारा ऑनलाइन निकाह का आयोजन किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के गुना में कोरोना त्रासदी के चलते मुस्लिम समाज ने 12 जोड़ों की ऑनलाइन शादी करवाई। COVID-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए मुस्लिम समाज ने पूरे विधि-विधान के साथ ऑनलाइन निकाह पूरे कराए।

शहर के क़ाज़ी नूरुल्लाह युसूफजई ने क़ाज़ी कार्यालय में कंप्यूटर के सामने वीडियो कॉल के जरिए रीति-रिवाजों को अमलीजामा पहनाया। ऑनलाइन निकाह कबूलने वाले सभी 12 दूल्हा-दुल्हन ने भी वीडियो कॉल पर इस निकाह को रजामंदी दी।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है जिसमें लोगों को घरों में रहने को कहा है ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज ने ऑनलाइन निकाह का तरीका निकाला है।