सीबीएसई परीक्षा 2020 / CBSE इंग्लिश के पेपर में नहीं आएंगे इस चैप्टर से सवाल

Live Hindustan : Jan 03, 2020, 07:36 AM
CBSE Exams 2020: सीबीएसई 12वीं के अंग्रेजी विषय में नॉवेल हटा दिया गया है। इस कारण नॉवेल से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। इस बार प्रोज और पोएट्री दोनों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पोएट्री में तीन और प्रोज में दो चैप्टर जोड़े गये हैं। यह सलाह लिट्रा वैली स्कूल के अंग्रेजी विषय की शिक्षिका इप्शिता शरण ने आपके अपने अखबार की ओर से आयोजित टेली काउंसिलिंग के दौरान दी। मंगलवार को आयोजित टेली काउंसिलिंग में शिक्षिका इप्शिता शरण ने बोर्ड परीक्षार्थियों को बताया कि अंग्रेजी रटने की नहीं बल्कि समझने का विषय है। परीक्षा में समझ कर प्रश्न का उत्तर देंगे तो अच्छे अंक आयेंगे। खासकर सेक्शन बी में पूरा राइटिंग सेक्शन है। इसके फार्मेट पर अंक आते हैं। अगर सही फार्मेट के साथ उत्तर लिखेंगे तो अंक पूरे आयेंगे। पत्र, आवेदन, स्पीच आदि की तैयारी के लिए न्यूज पेपर से करेंट टॉपिक पढ़ें। इससे आपको टॉपिक की जानकारी रहेगी। 

शिक्षिका इप्शिता शरण ने कहा कि कंप्रीहेंसन और नोट मेकिंग पूछी जायेगी। इससे छात्रों को काफी आसानी होगी। इस बार विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने छात्रों को प्रश्न लिखने के प्रेजेंटेशन पर अधिक ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में ग्रामर नहीं पूछा जाता है, लेकिन उत्तर लिखने में अगर ग्रामर सही नहीं रहेगा तो आपके अंक कट सकते हैं। पत्र आदि अपने नाम से न लिखें बल्कि जो नाम प्रश्न पत्र में हो, उसी नाम से पत्र लिखें। 

तीनों सेक्शन में एक-एक घंटा दें 

उन्होंने बताया कि सेक्शन ए, बी और सी में अलग-अलग एक-एक घंटा उत्तर लिखने के लिए रखें। इसके अलावा शुरुआत में आधे घंटे प्रश्न पत्र पढ़ने के समय में किस सेक्शन का उत्तर देना है, इसका चयन कर लें। इससे आपका एक भी प्रश्न नहीं छूटेगा। 

ऐसा रहेगा अंक का पैटर्न 

कुल अंक-100 

इंटर्नल असेसमेंट-20 अंक

लिखित परीक्षा-80 अंक 

सेक्शन ए-रीडिंग (20 अंक)

- इनमें 12 अंकों का कंप्रीहेंसन और आठ अंकों की नोट मेकिंग पूछी जायेगी।  

सेक्शन बी-राइटिंग (30 अंक) 

- नोटिस बनाना, एडवरटाइजिंग लिखना, इविटेशन-चार अंक 

- एडिटर के नाम पत्र-छह अंक 

- स्पीच लिखना या स्कूल मॉर्निंग असेंबली में डिबेट-10 अंक (इसमें 150 से 200 शब्द लिखना होगा)

-  कंप्लेन लेटर, रिपोर्ट, ऑडर प्लेसिंग लेटर- 10 अंक 

सेक्शन सी-टेक्स्ट बुक (30 अंक)

- दो किताब फ्लेमिंगो और विस्टास-28 अंक  

- शॉर्ट टाइप प्रश्नों की संख्या सात होगी। इनमें पांच का जवाब देना होगा। यह दस अंकों का होगा 

- दो लॉग टाइप प्रश्न होंगे। इनमें से फ्लेमिंगो से छह और विस्टास से छह प्रश्न रहेंगे 

इन बातों का रखें ख्याल : 

- दो रंगों की पेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए 

- दो प्रश्नों के उत्तर लिखने में दो लाइन छोड़ें 

- साफ लिखें 

-  कविता और कहानी की समरी को अच्छे से तैयार कर लें

- चैप्टर के डायलॉग और स्टेटमेंट को अच्छे से तैयार कर लें। क्योंकि इससे प्रश्न आ सकते हैं

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER