देश / कांग्रेस की 'वैक्सीन पॉलिटिक्स', राहुल-प्रियंका ने केंद्र पर लगाया ये आरोप

Zoom News : Apr 12, 2021, 11:34 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सियासत जारी है। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर देश में वैक्सीन की किल्लत होने का दावा करते हुए सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की भारी कमी है। राहुल गांधी ने अपने दावे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट करके जारी किया है। जिसमे उन्होंने लिखा, 'कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है। आप भी इसके लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए क्योंकि सबको हक है सुरक्षित जीवन का।'

वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी वैक्सीन को लेकर सरकार पर तंज कसा है।  

वैक्सीन निर्यात पर रोक की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि देश में सब लोगों को वैक्सीन मिले इसके लिए वैक्सीन के निर्यात पर फौरन रोक लगनी चाहिए। 

प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ' क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने।'

वहीं हाल ही में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि कोरोना संकट के हालात को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि सरकार वैक्सीन निर्यात करके अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हमें भारत में कोरोना वैक्सीनेशन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके बाद ही हमें वैक्सीन दूसरे देशों में भेजनी चाहिए।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER