देश / कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

AMAR UJALA : Apr 21, 2020, 07:57 PM
नई दिल्ली | कच्चे तेल की कीमतों में आई ऐतिहासिक गिरावट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। दरअसल राहुल गांधी ने कच्चे तेल की कीमत में आई भारी गिरावट के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस स्थिति में भी पेट्रोल 69 रुपये और डीजल 62 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

इस दौरान राहुल गांधी ने सवाल किया कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की मांग पर सरकार क्यों ध्यान नहीं दे रही है?

इसको लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘‘दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें अप्रत्याशित आंकड़ों पे आ गिरी हैं, फिर भी हमारे देश में पेट्रोल 69 रुपये, डीजल 62 रुपये प्रति लीटर क्यों है? इस विपदा में जो दाम घटे, सो अच्छा। कब सुनेगी ये सरकार?’’

इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार को आम उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए। खेड़ा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘तेल की कीमतों में अचानक अप्रत्याशित कमी का आना एक ऐतिहासिक मौका है। इतनी कमी कि वह शून्य से भी नीचे जा पहुंचा। एक बार तो ऐसा क्षण आया कि दाम शून्य से 37 डॉलर नीचे चला गया। इसका कारण है कि अमेरिका में इस कच्चे तेल का कोई खरीददार नहीं हैं।’’

खेड़ा ने इस दौरान कहा, ‘‘ सरकार ने पिछले छह सालों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क लगाकर 20 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। सवाल यह है कि आप इस फायदे को उपभोक्ता के साथ क्यों बांट नहीं सकते? वह राहत आम उपभोक्ता को क्यों नहीं दे सकते?’’

पवन खेड़ा ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस मुश्किल दौर में आम लोगों को राहत देनी चाहिए। दरअसल पिछले काफी समय से कांग्रेस यह आरोप लगाती आ रही है कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट का फायदा सरकार अकेले उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस गिरावट के चलते सरकार को जो फायदा हो रहा है उसे आम आदमी के साथ साझा करना चाहिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER