इंडिया / बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल ने मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘मोदी मीनार’ अब ‘अयोग्यता का स्मारक’ बन गई

Dainik Bhaskar : Nov 07, 2019, 07:23 AM
नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी और धीमी अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा- ‘मोदी मीनार’ एक समय में तेज गति से दौड़ रही थी। मगर अब यह बड़ा अयोग्यता का स्मारक बनकर रह गई है। राहुल ने ट्विटर पर  हैशटैग मोदी मंदी और मुसीबत के साथ ट्वीट किया। 

राहुल ने लिखा- हर महीने के गुजरने के साथ ही ‘मोदी मीनार’ की दम भरने वाली दौड़ एकाएक ‘अयोग्यता का स्मारक’ में बदलती जा रही है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक चार्ट भी पोस्ट किया। इसमें देश में बेरोजगारी की दर को दर्शाया गया है। इसके मुताबिक देश में बेरोजगारी दर सितंबर में (7.16%) और अक्टूबर में (8.5%) थी।

प्रियंका बोलीं: ‘सब चंगा सी’ कहने का मतलब यह नहीं कि ‘सब ठीक’ है 

प्रियंका गांधी ने कहा- विदेश जाकर कह देना कि ‘सब चंगा सी’ का मतलब यह नहीं कि ‘सबकुछ ठीक’ है। कहीं से भी ऐसी कोई खबर नहीं आ रही है कि नए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं या फिर रोजगार दर बढ़ी है। बड़े उद्योग घरानों ने भी लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। जो लोग कह रहे थे ‘सब चंगा सी’ अब ‘चुप सी’।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER